शाहरुख की तरह सलमान ने भी इस क्रिकेट टीम को खरीदी जाने तुरंत

आईपीएल में ऐसी कई टीम्स है जिनके मालिक बॉलीवुड स्टार्स है जैसे की शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स,प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब जैसा की आप जानते है की इन स्टार्स के पास पैसो की कोई कमी नहीं होती है और उनके लिए टीम खरीदना काफी आम बात है वैसे अब खबर ये आ रही है की बॉलीवुड के सुपर स्टार्स सलमान खान और उनकी फैमिली ने श्रीलंका में होने वाली क्रिकेट लीग में टीम खरीदी है।

आपको की जानकारी के लिए बता दे की श्रीलंका में जल्द ही क्रिकेट लीग की शुरुआत होने वाली है और इसमें कुल पांच टीमें पार्टिसिपेट करने वाली है और इनमे से एक है सलमान और उनके परिवार की एक टीम सूत्रों की माने तो सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने श्रीलंका क्रिकेट लीग में एक फ्रेंचाइज़ी खरीदी है उनकी टीम का नाम है “कैंडी टस्कर्स”।

ऐसा भी बताया जा रहा है की सलमान खान की टीम में वेस्टइंडीज़ के लोकप्रिय प्लेयर क्रिस गेल भी है और उन्हें इस टीम का सबसे अहम हिस्सा मान रहे हैं तो वही क्रिकेट लीग से लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप जैसे क्रिकेटर अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।

इस पर सोहेल कहते है “जाहिर तौर पर वो ‘यूनिवर्स के बॉस’ हैं. हालांकि हमारी पूरी टीम काफी अच्छी है. कुसल परेरा लोकल आइकॉन हैं. हमारी टीम में जिस तरह के खिलाड़ी हैं और फैंस का जुनून है, वह सबसे बढ़कर है. हमें उनमें काफी क्षमता दिखती है” ऐसा भी माना जा रहा है की सलमान के साथ साथ भारत की दो कंपनियों ने निवेश किया है साथ ही साथ एक श्रीलंका की भी कंपनी है।