भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस जिसे कई सालो से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट कर रहे है वैसे बीते दो सालों में सलमान खान के इस शो की टीआरपी में काफी बदलाव देखने को मिला है और इस साल भी फैंस के बीच ऐसा ही क्रेज़ देखने को मिला है।
बीते दिनों हुए वीकेंड टेलीकास्ट का एक विडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है इस वीडियो में सलमान खान एक्ट्रेस हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ल संग मजाक मस्ती करते हुए नजर आ रहे है वो शादी को लेकर बात कर रहे थे इस ही बीच सलमान कहते हैं के शादी की तारिख तय हो गयी है जिसपर हिना कहती हैं के ये लडकी कौन है? जिसके बाद सलमान मजाक में कहते है के बालिका वधु की तरह सिद्धार्थ की शादी होने वाली है।
हिना कहती है वो इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और उनके दिमाग में कई सरे सारे ख्याल थे जैसे के वो नये कपड़े पहनेंगी और खूब साड़ी मस्ती करेंगी और एक बार फिर सलमान मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते है ‘तुम कर लो न शादी’ तो इस पर हिना भी जवाब देती है “सर आप कर लो न शादी” फिर सलमान कहते है “अरे भई अब मेरी शादी करने की उम्र निकल गई है, मुझे नहीं करनी शादी”
वही बात करे शो के बारे में तो शो में सिध्हार्थ शुक्ल और गौहर खान के बीच अनबन शुरू हो चुकी है गौहर से सिद्धार्थ नें कहा के बिग बॉस वालों ने तुम्हारे उपर तरस खाकर तुम्हे बुलाया है ये ही न यही वो आगे कहते है की बिग बॉस 7 के बाद तुम्हे कोई काम नही मिला ये बात चीज बाद में बहस में बदल गयी।