बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक वीडियो भी करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो की काफी ज़्यदा वायरल हो रही है इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उन फैंस ने खूब पसंद किया है करीना कपूर अपनी फ़मिलये के साथ में खूब एन्जॉय कर रही होती है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैफ अली खान का रॉय अंदाज साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में सैफ रौबदार अंदाज में बैठे हैं और बेहद शानदार गिटार प्ले कर रहे होते सैफ अली खान ने सफेद रंग का कुरता पेजमा पहना हुआ होता है वीडियो में आप देख सकते है की जेह अपने पापा के पास में आ जाता है डांस करते हुआ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करीना कपूर ने शेयर किया है।
View this post on Instagram
करीना कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुआ एक कैप्शन भी लिखा है उन्होंने लिखा , ‘क्रिसमस सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका… मेरे लव के साथ गिटार बजाते हुए… और आसपास सभी बच्चे और दोस्त… आप सभी के लिए प्यार, रोशनी और संगीत… मैरी क्रिसमस सभी को’ पोस्ट के जरिये यह मालूम हो रहा है की जरीना बहुत ही ज़्यदा खुश है रीना का ये फैमिली टाइम फैंस को खूब पसंद किया है वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर खान के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं। ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में नजर वाली है।