सुशांत के मामले में अब कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी नाम जुड़ा चूका है उनमे से एक है सारा अली खान सूत्रों के अनुसार सारा ने एनसीबी की पूछताछ में इस बात को कबूल किया है की वो सुशांत को डेट कर चुकी है इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है केस में नाम आने के बाद से उनके पिता सैफ अली खान खुश नहीं साथ ही वो अपनी बेटी की इस मामले में मदद नहीं कर रहे है।
इस केस में किस तरह से बाहर आना है ये अब सारा को अकेले ही सोचना होगा अब वो इस पूरे मामले में अपने पिता सैफ पर किसी भी तरह से निर्भर नहीं रहा सकती है आपको ये भी बता दे की सैफ अपनी पत्नी करीना और बेटे तैमूर को ले कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं तो वही सारा की माँ और सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह ने भी सारा को इस मामले में फटकार लगाई है।
#SaraAliKhan arrives at the NCB office for questioning. pic.twitter.com/vf3Vghn1M6
— Filmfare (@filmfare) September 26, 2020
बात करे सारा की एनसीबी पूछताछक के बारे में तो उन्होंने वह पर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किये है पहले तो उन्होंने नशे का सेवन करने वाली बात से साफ इंकार किया पर उन्होंने इस बात को कबूल किया है की वो सिगरेट जरूर पीती है तो वही रिया जिन्होंने सारा का नाम लिया था उनका कहना है की फ़िल्मी की शूटिंग के दौरान सारा नशा करती थी पर सारा अली खान ने इस बात को भी स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया।
सारा ने इस बात का खुलासा किया है की जब वो सुशांत के साथ फिल्म केदारनाथ कर रही थी तब दोनों के काफी करीब आ जैव थे और कुछ समय के लिए रेलशन में रहे थे सारा का ये भी कहना है की कुछ ही समय बाद दोनों अलग भी हो गए थे।