सुशांत केस में नाम आने पर सारा से नाराज हुए पिता सैफ अली खान, माँ अमृता को भी लगाई फटकार

सुशांत के मामले में अब कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी नाम जुड़ा चूका है उनमे से एक है सारा अली खान सूत्रों के अनुसार सारा ने एनसीबी की पूछताछ में इस बात को कबूल किया है की वो सुशांत को डेट कर चुकी है इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है केस में नाम आने के बाद से उनके पिता सैफ अली खान खुश नहीं साथ ही वो अपनी बेटी की इस मामले में मदद नहीं कर रहे है।

इस केस में किस तरह से बाहर आना है ये अब सारा को अकेले ही सोचना होगा अब वो इस पूरे मामले में अपने पिता सैफ पर किसी भी तरह से निर्भर नहीं रहा सकती है आपको ये भी बता दे की सैफ अपनी पत्नी करीना और बेटे तैमूर को ले कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं तो वही सारा की माँ और सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह ने भी सारा को इस मामले में फटकार लगाई है।

 

बात करे सारा की एनसीबी पूछताछक के बारे में तो उन्होंने वह पर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किये है पहले तो उन्होंने नशे का सेवन करने वाली बात से साफ इंकार किया पर उन्होंने इस बात को कबूल किया है की वो सिगरेट जरूर पीती है तो वही रिया जिन्होंने सारा का नाम लिया था उनका कहना है की फ़िल्मी की शूटिंग के दौरान सारा नशा करती थी पर सारा अली खान ने इस बात को भी स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया।

सारा ने इस बात का खुलासा किया है की जब वो सुशांत के साथ फिल्म केदारनाथ कर रही थी तब दोनों के काफी करीब आ जैव थे और कुछ समय के लिए रेलशन में रहे थे सारा का ये भी कहना है की कुछ ही समय बाद दोनों अलग भी हो गए थे।