आज हम बात करे वाले है एक्ट्रेस विम्मी की ज़िन्दगी और उनके करियर के बारी में जब जाने माने फिल्म डायरेक्टर बी आर चोपड़ा ने उन्हें देखा तो उन्हें देखते ही अपनी फिल्म में उन्हें लीड रोले दे दिया विम्मी पंजाब से थीं पर इन्हें पहली बार कोलकाता में एक पार्टी के दौरान म्यूज़िक डायरेक्टर रवि ने देखा था और पहली ही नजर में उन्हें मुंबई आने का ऑफर दिया था और जब उन्हें मुंबई आने का ऑफर मिला तब वह शादीशुदा थीं साथ ही साथ इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं था।
विम्मी ने ऑफर के आगे उनकी शादी रोड़ा नहीं बनी और वह पहुंच गई मुंबई जहा पर उनकी मुलाकात बी आर चोपड़ा से हुई जिन्होंने विम्मी को उनकी डेब्यू फिल्म दी थी इस फिल्म में वो एक्टर सुनील दत्त के साथ नजर आई थी उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दया था और रातों-रात विम्मी के बहुत ही बड़ी एक्ट्रेस बन गई मेकर्स विम्मी को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे।
वैसे विम्मी को ऑफर मिला था तब उनका साथ सिर्फ पति ने दिया ये ही जानकारी के लिए बता दे की वो एक बहुत बड़े व्यापारी खानदान की बहू थीं और खूब शान से रहती थीं पर जहां विम्मी को कामयाबी मिल रही थी तो दूसरी तरफ उनका निजी जीवन समस्याओं के बीच आ गया था अपनी समय में उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ कम किया था।
दुख की बात है की जीतनी जल्दी वो पुर आई थी उतनी ही जल्दी वो आसमान से जमीन पर आ गिरी थीं पैसो की इतनी तंगी हुई के समस्याओं से निपटने के लिए विम्मी ने अंग प्रदर्शन भी शुरू कर दिया और एक वक्त पर आकर पति को छोड़ दिया जिसके बाद वो अपने पति से अलग हो गई थी बाद में वो किसी और के साथ रहने लगीं और बंगला बिक गया।
हालात और किस्मत के आगे विम्मी कुछ नहीं कर पाई और उन्हें नशे की लत गई पर घर चलने के लिए उन्होंने वेश्यावृत्ति भी शुरू कर दी और इसका असर सीधा सेहत पर पड़ा बाद में वो गुमनामी के अंधेरे में खो गईं और नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गईं पर उनके पास ही इलाज के पैसे थे और 22 अगस्त साल 1977 में उनकी मौत हो गई थी वैसे ऐसा भी माना जाता है की उनकी डेड बॉडी को चाय के ठेले पर ले जाया गया था।