भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जो की वर्तमान में दुनिया के टॉप स्पिनरवर्तमान में दुनिया के टॉप स्पिनर भी रहे है बता दे की इन्होने आपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं आज हम आपसे अश्विन अश्विन की निजी ज़िन्दगी की बारें में बात करने जा रहे है जिसके बारें में बहुत ही काम लोगो को मालूम है रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में प्रीती नारायण से शादी की थी.जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया ऊपर इस वक़्त भी मौजूद है।
आपको बता दे की रविचंद्रन की शादी उनकी बचपन की दोस्त से ही हुई है दोनों ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढाई एक दूसरे के साथ की थी चेन्नई के मशहूर एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एकी साथ बीटेक किया है यह वो वक़्त था जब दोनों की दोस्ती दोस्ती नहीं रही थी और दोनों को प्यार हो गया था मगर उस वक़्त अश्विन का का पूरा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेटर में था जिसकी वजह से वो प्रीति को टाइम नहीं दे पाते थे।
जिसकी वजह से अश्विन और प्रीति ने साल 2011 में शादी करने का फैसला कर लिया था और आज अश्विन और प्रीती वर्तमान में दो बेटियों के प्रेरेंट्स हैं अश्विन और प्रीति 2015 में पहली बार माता-पिता बने. उनके एक नन्ही परी का जन्म हुआ, जिसे कपल ने अखीरा नाम दिया. 2016 में अश्विन और प्रीति एक बार फिर से बेटी के माता-पिता बने. अश्विन और प्रीति की दूसरी बेटी का नाम आध्या है.रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था और आज वो एक मशहूर स्पिनर है।