रूपाली गांगुली ने खरीदी चमचमाती मर्सिडीज, पति और बेटे संग पूजा करके महादेव को कहा शुक्रिया

टीवी के के मशहूर शो ‘अमुपमा’ जो की अक्सर ही सुर्खियों में बना हुआ रहता है बता दे की शो में काम करने वाली रुपाली गांगुली जिनको बहुत ही पसंद किया जाता है उनके किरदार को भी बहुत ही ज़्यदा प्यार दिया जाता है अनुपमा के किरदार को निभा पर रुपाली ने खूब नाम और शोहरत हासिल की है एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद के लिए एक बहुत ही शानदार कार खरीदी है जिसका एक वीडियो रुपाली ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रुपाली ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे आप देख सकते है की वह अपने पति अश्विन शर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ कार लेने शोरूम गई है जहा पर वो बहुत ही ज़्यदा खुश भी नजर आ रही है रुपाली ने कार की डिलीवरी लेने से पहले केक कट किया होता है जिसका भी वीडियो उन्होंने शेयर किया है एक्ट्रेस इतनी ज़्यदा खुश थी की वो वही डांस करने लग जाती है उन्होंने अपने बेटे और पति के साथ कार की पूजा भी की। रूपाली ने अपने बेटे को गले लगाया और अपने पति के साथ एक फैमिली फोटो भी खिंचवाई।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दे की रूपाली ने इस वीडियो को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा ‘आभार (हाथ जोड़कर इमोजी) जय मातादी, जय महाकाल (लाल दिल वाला इमोजी)। मुझे सपने देखने की हिम्मत देने के लिए धन्यवाद @ashwinkverma। @rajan.shahi.543 मुझे अपना बनाने का मौका देने के लिए धन्यवाद। सपने हकीकत में बदलते हैं। और मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद और सपना सच होने के लिए धन्यवाद रुद्रांश वर्मा !!’
बता दे की रुपाली गांगुली ने मर्सिडीज-बेंज जीएलई 300 डी कार खरीदी है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है।