बिग बॉस सब खत्म ही होने वाला है और शो के फैंस इसके सीजन के फिनाले के लिए काफी एक्ससिटेड है इस समय शो में रुबीना दिलैक , अली गोनी, राहुल वैद्य , निक्की तम्बोली और राखी सावंत है वैसे शो के फिनाले से पहले टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का नाम ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी उनके फैंस उन्हें शो का विनर बता चुके है और उनके नाम से वो हैशटैग भी बना रहे हैं।
रुबीना का सफर शो में उतार -चढ़ाव बारे रहा है पर फैंस ने उनके हर रूप को पसंद किया है वैसे रुबीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से भी काफी समय तक चर्चा में रही थी और अब जब फिनाले आ चूका है तो उनके फैंस उनका नाम ट्रेंड कर रहे है उनके अनुसार रुबीना के जितने की उम्मीद काफी ज्यादा है क्योकि शो में वो हर हफ्ते नॉमिनेट भी हुई लेकिन हर बार उन्हें अपने फैन्स की चलते इस शो में अभी भी बानी हुई है।
रुबीना ने शो में ना केवल अपने गेम से पर अपने अंदाज से भी लोगों को काफी पसंद आ रही है इस शो में उनका हर रूप देखने को मिला है हंसी-मजाक के साथ-साथ सीरियसनेस सभी को फैंस ने बड़े करीब से देखा है और न सिर्फ फैंस बल्कि टीवी और बॉलीवुड सितारे भी रुबीना को सपोर्ट कर रहे हैं।
Most gorgeous lady in bigg boss all season. #RubinaDiliak The queen of Bigg Boss All season pic.twitter.com/923LMaNIzN
— Arafat Hossain (@arafat76bd) February 14, 2021
स्टार्स जैसे की काम्या पंजाबी, बिपाशा बासु,गौहर खान , सारा गुरपाल, राहुल महाजन,रश्मि देसाई और माही विज चाहते है की रुबीना ही इस शो की विनर रहे पर अब कुछ ही समय में पता चल जाएगा की बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना रहती है या फिर कोई और ही इस ट्रॉफी को लेकर जाएगा।