मुंबई नहीं अब लंदन में होगा ऋषभ पंत का इलाज, जानिए कब होगी मैदान में वापसी

क्रिकटर ऋषभ पंत जिनका कार एक्सीडेंट 30 दिसम्बर को हुआ है हालाँकि अभी उनकी हालत काफी सही बताई जा रही है ऋषभ पंत का तब से ही देहरादून में इलाज चल रहा था लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगे के इलाज के लिए उन्हें मुंबई भेज दिया है अब ऐसा बताया जा रहा है की सड़क दुर्घटना में पंत को शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी ऑपरेशन से उबरने और चोट से पूरी तरह ठीक होने में उन्हें करीब 9 महीने लगने वाले है।

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की पंत को घुटने के ऑपरेशन के लिए लंदन भेजे जाने की संभावना है। इतना ही नहीं, इस ऑपरेशन से उबरने और चोट से पूरी तरह ठीक होने में उन्हें करीब 9 महीने तक लग सकते हैं लिगामेंट की चोट का स्तर जांचने के लिए ही BCCI ने बुधवार 4 जनवरी को विशेष एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें मुंबई पहुंचाया, जहां वह कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. मुंबई में उनके MRI स्कैन किए जाएंगे, जिससे लिगामेंट टीयर की गंभीरता का पता चलेगा, लेकिन इतना साफ है कि वह लंबे वक्त के लिए मैदान में लौट नहीं पाएंगे।


एक अनाम बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि पंत को सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाएगा उन्होंने कहा “एक बार सूजन कम हो जाए, तो डॉक्टर पार्दिवाला और उनकी टीम आगे के इलाज का रास्ता तय करेगी। अभी के मुताबिक, ऋषभ के दोनों घुटनों में और टखनों में सर्जरी होनी है. इससे वह करीब करीब 9 महीने तक तो बाहर ही रहेंगे।”हर कोई उम्मीद कर रह है की वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए।