मर्सिडीज में घूमने वाले विनोद खन्ना की एक ग़लती ने बर्बाद कर दिया था उनका करियर, न तो रहने को घर बचा था और न जेब में पैसे

बॉलीवुड के एक बहुत ही शानदार एक्टर विनोद खन्ना ने अपने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है ऐसा माना जाता है की जब वो अपने करियर में टॉप पर थे तब उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया था पर इस ही दौरान उन्होंने एक ऐसा फसल लिया जिसने उनकर अच्छे खासे करियर को खत्म ही कर दिया था बात है साल 1982 उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई।

इस प्रेस कॉन्फ्रैंस में उन्होंने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया और अपनी तमाम दौलत-शोहरत छोड़कर वे आध्यात्मिक गुरु आचार्य रजनीश के पास अमेरिका चले गए और उनके आश्रम में विनोद खन्ना सादा जीवन व्यतीत करने लगे पर करीब 5 साल बाद उनका मन उचट गया और वापस बॉलीवुड की ओर रुख किया।

जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने साल 1971 में कॉलेज की दोस्त गीतांजलि से शादी की थी और 1975 तक उनके दो बेटे हो गए थे पर जब वो सब कुछ छोड़ अमेरिका गए थे तब उनकी पत्नी ने भी उनसे दुरी बना ली थी ।सूत्रों के अनुसार जब विनोद अमेरिका से वापस आए थे तब उनके पास न रुतबा बचा था और न पैसा इस वजह से उन्हें आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वो अक्सर टैक्सी में फिल्म डायरेक्टर्स के ऑफिस के चक्कर काटते दिखाई पड़ते।

इसके बाद उन्हें महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने सहारा दिया और उन्हें कुछ फिल्मे मिली इसके बाद उनकी मुलाकात मशहूर बिजनेसमैन सरयू दफ्तरी की बेटी कविता दफ्तरी से हुई कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और साल 1990 में दोनों की शादी हो गई कविता उनसे करीब 16 साल छोटी थी इस वजह से दोनों की शादी ने सभी को हैरान कर दिया था कविता और विनोद खन्ना के दो बच्चे भी हैं, बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा वैसे उनका जीवन तो पटरी पर तो लौटा पर वो पहले जैसा रुतबा हासिल नहीं हो पाए ।