टीम इंडिया के खिलाड़ियों की महंगी घड़ियों की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आज हम एप उन क्रिकटर्स के बारें में बात करने जा रहे है जिनको महंगी कारों के साथ साथ महंगी घड़ियों का भी बहुत ही ज़्यदा शोक है क्रिकटर की घड़ियों की कीमत इतनी ज़्यदा होती है जिसके बारें में जानकर आपको भी बहुत ही ज़्यदा हैरानी होने वाली है आइये जानते है की इस लिस्ट कौन कौन से खिलाडी शामिल है।

मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जो की अपनी लग्जरी ज़िन्दगी की वजह से जाने जाते है उनके पास में जो घड़ि है उसका नाम Patek फिलिप्पे है और उसकी कीमत 4-5 करोड़ रूपए है विराट को यह घड़ि बूत ही ज़्यदा पसंद है।

बल्लेबाज केएल राहुल जिनको भी महंगी घड़ीयां पहनाने का बहुत ही ज़्यदा शौक है उनके पास में Audemars Piguet Royal Oak Limited Edition की घड़ी है जिसकी कीमत 3 करोड़ रूपए है।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इनको महंगी गाड़ियों के साथ साथ महंगी घड़ियों का भी बहुत ज़्यदा शौक है हार्दिक पांड्या के पास में Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 कंपनी की घड़ी है और उसकी कीमत 5 करोड़ रूपए है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा जिनके पास में Hublot Big Band Gold Ceramic Limited Edition कंपनी की घड़ी है जिसकी कीमत 3 करोड़ रूपए है।

पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी Panerai Luminor GMT limited edition PAM01056 घड़ी पहनते हैं जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपए है।