जेल में वक्त काट रही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के लिए एक और बुरी खबर

सुशांत के केस में जब से रिया का नाम आया था तब से उनके दिन काफी काफी ज्यादा मुश्किलों से भरे हुए बीत रहे है वैसे अभी रिया पर सिर्फ नशा लेने और पड्लिंग के आरोप लगे हुए है उन्होंने सुशांत की जान ली है या फिर वो इस काम में एन्वॉल्वे थी इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है इस समय वो सिर्फ नशे के मामले में अपने भाई के साथ जेल में बंद है।

सुशांत के केस में नाम ना आने के बाद भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई है क्योकि अब रिया और उनके भाई की हिरासत निचली अदालत ने और बढ़ा दी है और इसे बढाकर के 20 अक्टूबर तक कर दिया गया है वैसे ये पहली बार नहीं है जब से वो जेल में बंद है तब से ऐसा कई बार हो चूका है कई बार उनकी हिरासत को बढ़ा दिया गया।

इस बार में किसी को नहीं पता है की वो इस कस्टडी के जाल से कब छूट पाएगी वैसे ये भी बता दे की ये फैसला निचली अदालत का है और उपरी अदालत जिसमे सुनवाई होनी बाकी है और ये देखना भी बाकि है की क्या वो कुछ रियायत दे देती है या नहीं मगर ऐसा हो पाना काफी ज्यादा मुश्किल है।

इस समय एनसीबी लगातार रिया चक्रवर्ती को जमानत मिलने का विरोध कर रही है उनका ये कहना है की रिया से कई और बाते पता चल सकती है और उनके अनुसार जांच में इससे कोई गड़बड़ हो सकती है जैसा की आप जानते है की हाल ही में रिया ने कुछ नाम लिए थे और एनसीबी चाहती है की रिया से कुछ ऐसी ही इनफार्मेशन और मिल जाए ऐसे में रिया कब बहार आती है ये देखने वाली बात है।