हाल ही में सुशांत के केस से जुड़े महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के कुछ वॉट्सएप स्क्रीनशॉट सामने आए है जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के रिलेशन को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके है वैसे सुशांत के निधन से पहले भी सोशल मीडिया पर लोगो दोनों के रिश्ते को लेकर काफी ट्रोल किया करते थे।जिसके बाद खुद रिया ने दोनों के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी।
आपको बता दे की महेश और रिया के बीच साल 2018 से ही काफी अच्छी बॉन्डिंग है उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया था की उनकी लाइफ में महेश भट्ट की कितनी अहमियत है पर सोशल मीडिया पर इस वजह से ट्रोल होने की वजह से वो काफी परेशान थी रिया ने बताया था की साथ उनका पिता-बेटी का रिलेशन है और वह महेश साहब को अपना मेंटोर मानती है उन्होंने ये भी कहा था की महेश ही इकलौते शख्स हैं जो किसी के चेहरे से नकाब उतार सकते हैं।
इसके साथ ही साल 2019 में महेश भट्ट के 70वें जन्मदिन पर उन्होंने अपनी और महेश भट्ट की कुछ अनसीन फोटो भी शेयर की थी पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखती है “मेरे बुद्धा जन्मदिन की शुभकामनाएं. सर, आपने मुझे प्यार के साथ संभाला. आपने मुझे प्यार दिया और आपने मैरे पंखों को उड़ान दी. आप दिल छू लेने वाले हैं” और इस पोस्ट से को काफी ट्रोल भी हुई थी।
इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट के साथ एक और तस्वीर शेयर की रिया ने फिल्म ‘अमर प्रेम’ के एक सॉन्ग की लाइनों को लिखा”तू कौन है, तेरा नाम है क्या ? सीता भी यहां बदानम हुई” बता दे की रिया ने महेश भट्ट के साथ फिल्म जलेबी में काम किया था।