कॉल डिटेल्स से खुलासा, कई बॉलीवुड सेलेब्स के टच में थी रिया, आमिर खान को भी किया था फोन

सुशांत के केस को जब से सीबीआई को दे दिया गया है तब से उनका पूरा धयान रिया चक्रवर्ती पर है उनके कॉल रिकॉर्ड से काफी जानकारी मिल चुकी है और उनसे पता चला है की वो सुपरस्टार आमिर खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह और स्वर्गीय सरोज खान जैसी और कई सुपरस्टार्स के कंटेंट में थी।

रिया के साथ साथ उनके परिवार की से भी प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहे है इसके साथ ही सुशांत के पिता के. के. सिंह की ओर से बिहार पुलिस में रिया पर विभिन्न आरोप लगाए गए हैं और इसके आधार पर केंद्रीय एजेंसियां रिया और उनके परिवार के लोगो की जांच कर रही हैं।वैसे रिया के कॉल डिटेल के अनुसार उन्होंने एक बार आमिर खान को फोन किया था।

इसके बाद सुपरस्टार ने उन्हें तीन एसएमएस किए थे और इंडस्ट्री के कुछ सूत्रों ने आईएएनएस से इसकी बात की पुष्टि की है इस समय पूरा बॉलीवुड सुशांत के मामले में कुछ कहा नहीं रहा है और अब कॉल रिकॉर्डस में आमिर खान का नाम पाया गया है इसके साथ ही ये ही पता चला है की उन्होंने अभिनेता रकुल प्रीत सिंह को 30 कॉल की थी जब की उन्होंने रिया की 14 बार कॉल प्राप्त हुई ।

इसके साथ ही दोनों के एक दूसरे को दो एसएमएस भी सेंड किये थे।इस बारे में भी पता चला है की रिया ने आशिकी 2 फेम स्टार आदित्य रॉय कपूर को 16 बार फोन किया, जबकि कपूर ने उन्हें सात कॉल किए, रिया ने तीन बार श्रद्धा कपूर को फोन किया, जबकि श्रद्धा ने रिया को दो बार फोन कियारिया के कांटेक्ट एक्टर सनी सिंह के साथ भी रहे है रिया ने उन्हें सात बार फोन किया था, जबकि सिंह ने उन्हें चार बार फोन किया और तो और साउथ और बॉलीवुड की फिल्मो में काम कर चुके एक्टर राणा दग्गुबाती भी रिया के संपर्क में थे कॉल रिकार्ड्स के अनुसार रिया ने उन्हें सात बार फोन किया था और उन्होंने रिया को चार बार कॉल की,रिया लेट कोरियोग्राफर सरोज खान के कांटेक्ट में भी रही है।

रिया महेश भट्ट के संपर्क में भी थी जनवरी के महीने में दोनों ने आपस में 16 कॉल्स की थी सात बार रिया को भट्ट ने फोन किया, जबकि रिया ने भट्ट को नौ बार फोन किया आपको बता दे की रिया और उनके परिवार के साथ ईडी पूछताछ कर रही है साथ ही सोमवार को सीबीआई ने सुशांत के पिता और उनकी बहन रानी सिंह का बयान भी दर्ज किया था।