भायखला जेल में एक महीने बंद रहीं रिया चक्रवर्ती महिला कैदियों के साथ करती थी यह काम

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती 28 दिन बाद मुंबई की भायखला जेल से आखिरकार बाहर आ गई है बाते दे की सुशांत के निधन के बाद उनके घरवालों ने रिया पर केस दर्ज करवाया था वैसे रिया पर उनकी जान लेने के लिए नहीं बल्कि नशे के चलते केस बनाया गया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें जेल भेज दिया था।

अब हाल ही में अब रिया के वकील सतीश मानशिंदे का एक बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि रिया के खिलाफ नफरत भरा कैंपेन चलाए जा रहे है पर रिया बंगाल की बाघिन है और वापस लड़ेगी इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैसे रिया किस तरह जेल में अपने दिन काटे सतीश के अनुसार रिया योगा क्‍लास देती और  जेल में बंद अन्य  महिला कैदियों को भी वह योगा सिखाती थीं।

सतीश मानशिंदे कहना है की वो खुद रिया को देखने जेल गए थे।वैसे बता दे की बुधवार को रिया की जमानत याचिका 1 लाख रुपए के बॉन्ड के साथ बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर ली थी वैसे उन्होंने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती की याचिका को खारिज कर दिया है वही उनके साथ सुशांत के उस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और हाउस हेल्पर दीपेश सावंत को भी जमानत मिल गई है।

कई लोगो के साथ साथ बॉलीवुड का एक तबका इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है तो वही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट में उन्होंने राइटर Paulo Coelho का कोट का इस्तेमाल किया है साथ ही साथ उन्होंने फैन्स धैर्य बनाए रखने की अपील की है श्वेता लिखती है “हमें सारे जवाब भले अभी न मिले हों लेकिन हमारे पास धैर्य, साहस, विश्वास और ईश्वर हैं”उन्होंने इमेज पोस्ट की जिसमे वो लिखती है “आध्यत्मिक यात्रा में दो सबसे कठिन परीक्षाएं- सही वक्त का इंतजार करना है और जो सामने आए उसका सामना करने का साहस, होती हैं”