रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ पोस्ट की अनसीन तस्वीरें, लोग बोले- जनता माफ नहीं..

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जिनका आज जन्मदिन है आज के दिन उनको हर कोई बहुत ही ज़्यदा याद कर रहे है एक्टर कहे इस दुनिया में नहीं है मगर उनके फैंस उनको अक्सर याद करते हुआ नजर आते है और आज के दिन तो उनके फैंस उनको बहुत ही ज़्यदा याद कर रहे है सुशांत को 14 जून, 2020 को उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था जिसके बाद में सुशांत की मौत का इल्जाम उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर लगाया गया थ जिसकी वजह से एक्ट्रेस को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था ।

मगर आज सुशांत के जन्मदिन वाले दिन रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत अभिनेता के लिया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है और कुछ अनदेखी तस्वीरों को भी शेयर किया है तस्वीरों में आप देख सकते है की सुशांत और रिया साथ में बहुत ही ज़्यदा खुश नजर आ रहे है और काफी एन्जॉय भी कर रहे है रिया चक्रवर्ती की इन तस्वीरों पर जहां कई यूजर्स सुशांत को विश कर रहे है तो कई लोग अभी भी एक्ट्रेस को खूब ट्रोल कर रहे है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा , ‘सॉरी बाबू।’ एक दूसरा लिखता है, ‘कोई फायदा नहीं…ऐसे पोस्ट करने से जनता माफ नहीं करे देगी।’

एक ने लिखा, ”रिया काफी स्ट्रॉन्ग है।” लोगों के साथ साथ शिबानी दांडेकर, सुजैन खान और कृष्णा श्रॉफ ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजीस डालें हैं आपको बता दे की एक्टर की मौत के बाद से लोग रिया को खूब ट्रोल कर रहे है सुशांत के परिवारवालों की तरफ से कई तरह के आरोप लगाए गए थे रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसके बाद जमानत मिलने से पहले रिया को 28 दिनों के लिए जेल में बंद कर दिया गया था सुशांत सिंह राजपूत के रहते उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे थी अगर आज वो ज़िंदा होते तो वो अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)