एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सुशांत के केस में नहीं बल्कि ड्रग के मामले अरेस्ट कर लिया गया है और उनके अरेस्ट होने के बाद से ही कई होश उड़ने वाले खुलासे हो रहे है बता दे की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ के दौरान रिया ने बड़े खुलासा करते हुए कुल 5 जाने माने लोगो का नाम लिया है और उनमे से एक सैफ की बेटी सारा है।
बता दे की रिया ने “सारा अली खान,रकुल प्रीत सिंह,सीमोन खंभाटा,रोहिणी अय्यर ,मुकेश छाबड़ा का नाम बताया है वही एनसीबी के सामने रिया ने कबूला है कि ये तीनों उनके और सुशांत के साथ ड्रग्स का काम करती थी इसके बाद अब एनसीबी सबसे पहले इन लोगों के खिलाफ सबूत ढूढ़े गी और बाद में उनसे पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे की रिया ने पूछताछ के दौरान बॉलीवुड के 25 बड़े नामों का जिक्र किया था उनमे से कुछ ड्रग्स लेते हैं या ड्रग पार्टीज करते हैं और ये ही तीन नाम उनमे से ही है और कुछ नामों का खुलासा हो गया है।रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में है और इसे पहले भाई शोविक चक्रवर्ती के जमानत याचिका पर गुरुवार को मुंबई सेशन कोर्ट में 12 बजे सुनवाई हुई थी। वैसे एनसीबी ने पहले ही रिया की जमानत याचिका को अदालत के जरिए खारिज कर दिया था इस समय वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है साथ ही अभी के लिए वो उनके भाई शोविक के साथ 6 अन्य की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था।
जब कोर्ट ने फैसला सुनाया था तभी रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी और अगले दिन उन्हें भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया बता दे की उनकी जमानत अपील वकील सतीश मानशिंदे की तरफ से अदालत में पेश की गई जिसे कोर्ट में एनसीबी ने ये बोल कर ख़ारिज कर दिया की वो अभी इस मामले की जांच कर रहे है और अभी तक मामला पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।