तुनिशा शर्मा को याद कर शीजान खान ने शेयर किया वीडियो, बोले- अब तो सदियों का

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा जो की इस दुनिया में नहीं है उनके निधन को हुआ पुरे 3 महीने हो गए है उन्होंने अपने शो के सेट पर सुसाइड किया था जिसके बाद में 2 अप्रैल को तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और हत्या के आरोपी शीजान खान ने उनकी याद में पोस्ट शेयर की है जो की काफी वायरल हो रही है तुनिषा के साथ अपनी पुरानी यादो को शेयर किया है उनके यह पोस्ट बहुत ही ज़्यदा भावुक कर देने वाली है आइये जानते है की उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या कहा है।

शीजान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो तुनिषा शर्मा के साथ में नजर आ रहे है वीडियो में तुनिषा और शीजान अली बाबा:दास्तान-ए काबूल के सेट पर साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं शीजान ने कैप्शन में लिखा “एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए, कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं, हवा की तरह आई वोह, पर हवा कही ठहरती नहीं. क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं, थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है, बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan (@sheezan9)

उन्होंने आगे लिखा ”दिल अचानक से है भारी आंखें भी भर आईं है, उसके हमारे दरमियान अब सदियों की तन्हाई है, शफ़क़ को लाली देकर वापिं फलक पे वह यूं चली गई, कहकशा में घर बनाया उसने और वहीं पर रह गई- शीज़ान ख़ान. मेरी और सिर्फ मेरी टुन्नी।” पोस्ट के जरिए शीजान ने बताने की कोशिश की है कि वो तुनिषा को कितना याद करते हैं।इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- ‘बेहद खूबसूरती से आपने इस कविता को लिखा है और सबके नाम भी बड़ी ही खूबसूरती से शब्दों में सजाए हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘हिम्मत रखो सब ठीक होगा, आपकी मां, आपकी दोनों बहनों ने आपके लिए बहुत लड़ाई की है, आप सही हो और आपने कुछ नहीं किया। मजबूत रहिए।’