काफी समय पहले ये खबर आई थी के शाहरुख के स्ट्रगल के दिनों के दौरान संजय दत्त ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी आपको बता दे की ये खबर फिल्मी पत्रिका ने बॉलीवुड सितारों के खिलाफ लिखी थी जिसके बाद बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स ने इस पत्रिका के खिलाफ मोर्चा निकला था।
बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स महबूब स्टूडियो में एकत्रित हुए और अमजद खान इस मोर्चे की अगुवाई कर रहे थे इस दौरान शाहरुख खान उस ही स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे और शाहरुख इस मोर्चे में शामिल नहीं हुए थे वह सितारों से मिले बिना और अमजद खान का अभिवादन किए बिना आगे बढ़ गए और शाहरुख के इस बर्ताव को खकर संजय दत्त से रहा नहीं गया।
संजय शाहरुख खान को सबक सिखाने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े और वो संजय दत्त शाहरुख खान का कॉलर पकड़ने ही वाले थे की लोगो ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और ऐसा शाहरुख खान संजय दत्त के हाथों में पिटने से बाल-बाल बच गए।
वैसे इस बारे में दोनों स्टार्स ने कभी भी मीडिया से बात नहीं की थी और बाद में दोनों के बीच का मामला ठंडा हो गया दोनों दोनों ने साथ में कुछ फिल्मे भी थी है।