90 दशक के एक अभिनेत्री के पॉपुलैरिटी से डरते थे सलमान खान, खुद बताई थी ये वजह

बॉलीवुड के दबंग खान यानी के सलमान खान जिनसे पूरा बॉलीवुड डरता है सलमान ने अगर कई लोगो के करियर बनाए है तो कई के खत्म भी किये है वैसे तो सलमान अपने से सीनियर एक्टर्स की काफी इज्जत करते है पर एक ऐसे शख्स भी है जिनसे सलमान काफी डरा करते थे और आज हम आपको उस ही बड़े स्टार के बारे में बताने वाले है।

सलमान सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके है बता दे की उन्होंने 90 के दशक की सबसे बड़ी और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी जी के साथ भी काम किया है पर सलमान उनसे काफी डरा करते थे।बता दे की श्रीदेवी और सलमान ने 1993 में आई फिल्म ‘चंद्रमुखी’ और 1994 में आई फिल्म ‘चांद का टुकड़ा’ में साथ काम किया था।

जैसा की आप जानते है की श्रीदेवी जी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है वो करियर करियर में कुल 50 सुपरहिट फिल्मे दे चुकी है उस समय प्रोड्यूसर उनके एक फिल्म के लिए 1 करोड़ देने के लिए भी तैयार थे।

आप सोच सकते है की उस समय इतनी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम करना अपने आप में बड़ी बात थी।सलमान को श्रीदेवी के इसी पॉपुलैरिटी का डर सताता था अपने एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि “उस दौर में हीरो से ज्यादा लोग श्रीदेवी को देखने जाया करते थे और ऐसे में दर्शक हीरो पर कम ही ध्यान देते थे” वैसे दोनों ने दो ही फिल्मे की थी पर लोगो को दोनों की जोड़ी पसंद आई थी।