राजेश खन्ना जी अपने समय के इतने बाद स्टार थे की उनके आगे कोई भी एक्टर जैसे की अमिताभ बच्चन भी कुछ नहीं थे उन्होंने बॉलीवुड पर कई समय तक राज किया था और लोगो को अपनी एक्टिंग का दीवाना बनाया दिया था उस समय हर लड़की सिर्फ उन्ही से शादी करने चाहती थी ये ही वजह है की उनसे उम्र में छोटी डिंपल ने उन से शादी की थी जो खुद उनकी बहुत ही बड़ी फैन थी।
दोनों की मुकालात फ़िल्म बॉबी के सेट पर हुई थी जोकि डिम्पल की डेब्यू फिल्म थी और उस समय डिम्पल केवल 16 साल की थीं वही राजेश खन्ना 30 साल के थे पर इन सब बातो के बाद भी दोनों की शादी हो गई वैसे बता दे की शादी से पहले राजेश खन्ना ने उनके सामने शादी के लिए एक शर्त रखी थी कि शादी के बाद वो फिल्में नही करेंगी।
राजेश खन्ना की यह शर्त डिम्पल ने मंजूर कर ली थी और दोनों की शादी हो गई।दोनों की शादी के बाद डिम्पल की फ़िल्म बॉबी रिलीज हुई जो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई फिल्म लव स्टोरी थी साथ ही एक लड़की के ऊपर बानी थी पर इन सब के बाद भी उस समय लोगो ने काफी पसंद किया था रातों रात डिम्पल सुपर स्टार बन गई जिसके बाद उन्होंने आगे काम करने का मन बना लिया।
जिसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हुई तो और राजेश खन्ना अपने करियर के फ्लॉप दौर से गुजर रहे थे और फ़िल्म सौतन से कमबैक किया था पर फ़िल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और टीना मुनीम काफी नजदीक आ गए थे।जब डिम्पल ने फिल्में करनी जारी रखीं इसलिए उनके प्रति राजेश खन्ना का गुस्सा भी बढ़ता चला गया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और डिम्पल मॉरीशस गए थे जहाँ डिम्पल ने अपनी आँखों से राजेश खन्ना को टीना मुनीम के नजदीक आते हुए देख लिया था जिसके बाद डिम्पल गुस्से में बिना किसी कहे मुंबई वापस आ गई थी। उन्होंने शीशे पर लिखा”ई लव यू,गुड़ बाय” और राजेश खन्ना का घर छोड़ कर चली गई पर राजेश ने इस बात को हल्के में लिए मगर उसके बाद डिम्पल कभी भी इनके घर आशीर्वाद में नही लौटी।
वैसे अलग होने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे को कभी तलाक नहीं दिया था वैसे राजेश खन्ना ने अहम भरे स्वभाव के कारण डिम्पल को अपनी संपत्ति से बाहर कर दिया बाद में ये मामला कोर्ट तक गया था ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, खास दोस्तों और पारिवारिक डॉक्टर दिलीप की मौजूदगी में राजेश खन्ना की वसीयत पढ़ी गई थी।आपको बता दे की राजेश ने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपनी दोनो बेटी रिंकी खन्ना और ट्विंकल खन्ना के नाम कर गए थे।