हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसके कड़ी पसंद किया जा रहा है और अक्षय की फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी के आमिर खान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है पर इस ट्वीट और अक्षय के रिएक्शन के बाद ट्विटर पर लोगो ने अक्षय कुमार शर्म करो हैशटैग ट्रैंड हो गया है।
ट्रेलर को देखने के बाद आमिर खान ने ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा “प्रिय अक्षय कुमार, बहुत ही गजब का ट्रेलर, मेरे दोस्त. इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता. ये बहुत बड़ी हिट होगी! काश ये सिनेमाघरों में रिलीज होती. तुम्हारी परफॉर्मेस आउटस्टैंडिंग है. हर किसी को शुभकामनाएं”
अक्षय आमिर खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहते है “प्रिय आमिर, आपकी तारीफों और समर्थन, प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद. इस खराब दौर में इसकी जरूरत है. दिल को छू लिया मेरे दोस्त” इस ट्वीट में वो मेन सपोर्टिंग मेन हैशटैग के इस्तेमाल भी किया है इसके बाद से ही सभी अक्षय को ट्वीट ट्रोल कर #ShameOnAkshayKumar के हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे है।
वैसे अक्षय को पहले से ही कनाडा की नागरिकता को लेकर, दूसरा सुशांत सिंह राजपूत केस पर नहीं बोलने को लेकर और साथ ही रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने पर ट्रोल किया गया था अक्षय कुमार के मुस्लिम किरदार को लेकर भी काफी विवाद चल रहा है कुछ ने ये भी कहा है की फिल्म की प्रोड्यूसर एक कश्मीर अलगावादी है इसे देखने के बाद ट्विटर पर यूजर्स क्या कह रहे हैं, जिससे शैम ऑन अक्षय कुमार ट्रेंड कर रहा है।
The guy who said after I retire from film industry I will shift to Canada how can anyone trust such guy @akshaykumar#ShameOnUAkshayKumar pic.twitter.com/buaA1oVMnE
— Yogi Adityanath (@YogiFanBoy) October 16, 2020
If You Are With Me Then ReTweet
Maximum RT ☑️☑️☑️☑️☑️☑️☑️#ShameOnUAkshayKumar#ShameOnUAkshayKumar
Start Now
Follow @bhaiyaji_kahin pic.twitter.com/ftSMBNpaiC
— भैयाजी_कहिन (BJP) (@bhaiyaji_kahin) October 16, 2020