Mukesh Khanna का ‘द कपिल शर्मा शो’ पर फूटा गुस्सा, ‘औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकत करते हैं मर्द’

टीवी के सबसे लोकप्रिय फॅमिली शो द कपिल शर्मा शो में कुछ ही समय पहले शो “महाभारत” के कुछ कलाकार आए थे पर ‘महाभारत’ के ‘भीष्म पितामह’ यानी मुकेश खन्ना ने शो में हिस्सा नहीं बनें और जब वो शो पर नहीं दिखे तो उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे सवाल करना शुरू कर दिया जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कपिल के पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये ये बताया की कपिल शर्मा के शो को लेकर उनके अंदर इतना गुस्सा क्यों हैं वैसे इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट देलेट भी कर दिए थे अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘द कपिल शर्मा शो’ ‘वाहियात’ और ‘फूहड़’ बताते हुए कई पोस्ट लिखें। उन्होंने फेसबुक पर भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था, जिसे उन्होंने किसी वजह से देलेट कर दिया था।

उन्होंने लिखा “ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं? कोई कहना है उनको इन्वाइट नहीं किया गया। कोई कहता है उन्होंने खुद मना किया। ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है। ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता। ये भी सच है कि मैंने खुद मना कर दिया था”

अपने अगले ट्वीट में वो लिखते है “अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है। बड़े से बड़ा एक्टर जाता है। जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा। यही प्रश्न गूफी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं। मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंगा”

इसके बाद भी उन्होंने कुछ और ट्वीट करे थे “कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉपुलर है। परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़कर हंसते हैं।”

अपने चौथे और आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा “‘इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं, मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठाकर रखते हैं। उसका काम है हंसना। हंसी ना भी आए तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती हैं। काम? सिर्फ हाहाहा करना” देलेट होने के बाद भी उनके इस ट्वीट के स्क्रीनशोर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।