जब मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए कुमार सानू ने 6 महीने प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ दिया था.

इस बार बिग बॉस के घर में सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी आए है जहा पर उन्होंने अपनी पर्सोनल लाइफ के बारे में कई बाते शेयर भी की है उन्होंने बताया की जब उनकी माँ 6 महीने की प्रेग्नेंट थी तब उनके पिता यानी के कुमार सानू उन्हें छोड़कर चले गए थे और उन्हें तलाक दे दिया था जान का ये भी कहना है की उनकी परवरिश में उनके पिता का जरा सा भी हाथ नहीं रहा था।

जान कहते है की उनकी मां ने अकेले ही उन्हें पाला है उनके इस खुलासे के बाद अब कुमार सानू की पर्सनल लाइफ चर्चा में आ चुकी है और अब सभी जानना चाहते है की किसी वजह से कुमार सानू ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को छोड़ किया था।वैसे खबरों की माने तो दोनों के रिश्ते टूटने की वजह एक एक्ट्रेस थी।वो एक्ट्रेस और कोई नहीं, 80 और 90 के दशक में फिल्मी में काम कर चुकी थी और उनका नाम मीनाक्षी शेषाद्रि था उस समय लोगों के बीच उनका अलग ही क्रेजी था लोग उनके दिवान थे और उनमे से एक थे कुमार सानू जो उन्हें अपना दिल दे बैठे थे।

मुलाकात महेश भट्ट की फिल्म ‘जुर्म’ के सेट पर कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्री पहली बार मिले थे इस ही फिल्म में उन्होंने अपना सबसे लोकप्रिय गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गया था बता दे की इस फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान कुमार मीनाक्षी से मिले थे और उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे।वैसे तो उस समय मीनाक्षी का नाम इंडस्ट्री में एक्टर जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और डायरेक्टर सुभाष घई के साथ भी जुड़ा था पर उस समय कुमार सानू और मीनाक्षी की लव स्टोरी ने काफी सुर्खिया भी बटोरी थी वैसे तो दोनों के दूसरे से काफी प्यार करते थे पर इन दोनों की लव स्टोरी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच आई।

इसके साथ ही साथ कुमार सानू ने अपनी और मीनाक्षी के अफेयर की बात रीता से तीन साल तक छुपा कर राखी थी पर न रीता को कहीं से उनके अफेयर की भनक लग गयी और इस वजह से उनके रिश्तों में खटास आ गई और उस समय रीता 6 महीने की गर्भवती थी जिसके बाद कुमार सानू ने मीनाक्षी के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया था।

एक इंटरव्यू में सानू के बारे में बात करते हुए रीता ने कहा था की ”कुमार सानू को नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ मिला, लेकिन उन्होंने ग्लैमर को देखा. कुमार सानू को पैसा और ग्लैमर संभालना नहीं आया.” इस पर कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में कहा था की वो पागल है वो कहते है “मेरी पत्नी का कहना था कि मैं उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता हूं. वो पागल है, उसने मेरे भांजे के सिर पर हॉकी स्टिक से हमला किया था”