एक बार फिर कृष्णा ने दे डाली कपिल के शो को छोड़ने की धमकी, सामने आई यह बड़ी वजह

हाल ही में जब शो में जाने माने डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा आए तो कृष्ण ने इस बात का एलन कर दिया की वो शो छोड़ना चाहते है वैसे इस बात के सामने आते ही सभी हैरान हो गए क्योकि ऐसा क्या हुआ है कृष्णा और रेमो के बीच की उनके आने से कृष्ण ने शो छोड़ने जैसी बात कही है।वैसे परेशान ना हो ये सभी बात उन्होंने सिर्फ और सिर्फ मजाक में ही की है।

 

टीवी के सबसे लोकप्रियस चैट शो “द कपिल शर्मा शो” इन सालो में शो में करोडो लोगो का दिल जीत है वैसे शो कभी एक दूसए से खफा रहने वाले कपिल और कृष्णा की जोड़ी को इस शो में में काफी पसंद किया जा रहा है पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ की कृष्णा ने शो को छोड़ देने की बात कही है जिसने शो के फैंस को परेशान कर दिया है।

 

शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया जिसमें रेमा के साथ के साथ धर्मेश, पुनीत पाठक, सलमान, राहुल शेट्टी नजर आ रहे हैं पर रेमो के आने से कृष्णा ने कहा कि वे शो को छोड़ कर जा रहे हैं और जब कपिल ने उनसे पूछा कि ऐसा क्या हो गया तो रेमो की टांग खींचाई करते हुए कृष्णा ने कहा “इन्होंने कई सारे बैकग्राउंड डांसर्स को स्टार बना दिया लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जो उनकी बिल्डिंग में रहता है”

कृष्ण की इस बात को सुनकर वह पर बैठे सभी लोग लोटपोट होकर हंसने लगे वैसे कुछ समय बाद वो एक बार फिर रेमो की इस ही तरह रेमो की टांग खींचते है अब फैंस भी इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमे वह रेमो के साथ कपिल ने सभी के साथ खूब मस्ती की है और काफी टांग भी खींची है।