पति के दोस्त ने हनीमून पर लगाई थी कीमत और फिर….. करिश्मा कपूर का चौंकाने वाला खुलासा

करिश्मा कपूर जिन्होंने अपने समय में बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है खूबसूरत होने के साथ साथ लोगो को उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद थी वैसे आपको बता दे की करिश्मा कपूर परिवार की एक ऐसी महिला है जिन्होंने शादी के बाद फिल्मो में काम नहीं किया।करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी वैसे आज वो 44 साल की को चुकी है पर अभी भी काफी खूबसूरत नजर आती है।

करिश्मा ने साल 2004 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी पर दोनों की जिनसे उनके दो बच्चे भी हुए थे पर दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 12 साल बाद यानी के साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।

आपको ये भी बता दे की करिश्मा ने तलाक के समय संजय से अपने और अपने बेटियों के लिए मोटी रकम ली थी इसके साथ ही करिश्मा ने अपने पति को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया था उन्होंने बताया था की जब वो और उनके पति हनीमून पर गए थे तो उनके पति ने अपने दोस्त से ही उनकी कीमत लगाई थी. जिसे वह सहन नहीं कर पाई थी।

इस घटना के बाद से ही संजय के एक से एक बढ़कर खुलासे करिश्मा के सामने होने लगे थे करिश्मा के ये भी कहना था की घर पर भी उनके पति संजय अपनी पूर्व पत्नी के साथ अय्याशी करते रहते हैं उनके अनुसार वो अपनी हली पत्नी के साथ फिर से लिव- इन में रहने लगे थे।

करिश्मा ने अपने पति के कई और राज भी खोले है उन्होंने बताया की “जब मैं प्रेग्नेंट थी तो सजंय की माँ ने मुझे एक ड्रेस गिफ्ट की थी,लेकिन वह ड्रेस मैने पहनकर देखी तो वह प्रेग्नेंसी की वजह से मेरी बॉडी मे फिट नहीं आ पाई थी. जिस कारण से संजय ने मुझे थप्पड़ मारा” इस सब के बाद ही करिश्मा ने संजय से तलाक की मांग की थी।

जानकारी के लिए बता दे की करिश्मा के दो बच्चे है जिनका नाम समायरा और किआन है तलाक के बाद दोनों अपनी माँ के साथ ही रहते है।