पति अजय को छोड़ बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में रहेंगी काजोल, सामने आई चुका देने वाली वजह

बॉलीवुड के लोकप्रिय स्तर कपल अजय और काजोल जिनकी बेटी न्यासा जो अक्सर अपने लुक्स वजह से सुर्खियों मे रहती है वैसे आपको बता दे की सूत्रों के अनुसार काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ कुछ समय के लिए सिंगापुर मे रहने वाली है और वही अजय देवगन मुंबई में बेटे युग के साथ रहेंगे।

बता दे की न्यासा सिंगापुर के युनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ाई कर रही हैं ना ही अजय और काजोल ये चाहते है की उनकी बेटी की पढ़ाई मे कोई कमी आए और वो इस कोरोना महामारी के बीच अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ सकते है इस वजह से अब काजोल, न्यासा के साथ न्यूयॉर्क में रहेंगी।

अब कुछ समय के लिए काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ ही रहने वाली है और दोनों के लिए अजय ने सिंगापूर मे एक फ्लैट भी ख़रीदा है ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो वही अजय देवगन बेटे युग के साथ मुंबई में टाइम स्पेंड करेंगे।

 

वैसे बात करें अजय के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे मे तो इस समय वो दो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है इसके साथ ही वो अपनी अगली फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में व्यस्त हैं।सूत्रों के अनुसार अजय के आगामी प्रोजेक्ट्स में मैदान, कैथी रीमेक, गोलमाल 5, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्में शामिल हैं।बहुत ही जल्द वो अपनी फिल्मो की शूटिंग शुरू करने वाले है।