इस साल बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार्स को खो दिया है जैसे की इरफ़ान खान ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत।वैसे आपको बता दे की ऋषि जी के साथ राकेश रोशन और जीतेंद्र का बॉलीवुड में याराना काफी मशहूर था ये तीन अक्सर एक साथ मिलती थी और समय बिताते थे पर ऋषि जी के जाने से जीतेंद्र को भी झटका लगा है और वो इस साल दिवाली पार्टी नहीं रखने वाले है।
इस बारे में खुद उनके बेटे तुषार कपूर ने कहा है खबरों के अनुसार ‘हमारे पारिवारिक मित्र ऋषि जी के निधन की वजह से हर साल की तरह इस बार हमारे यहां बड़ी दिवाली पार्टी नहीं होगी तुषार का कहना है की वो सिर्फ अपने परिवार के साथ इस साल त्योहार मनाया जाएगा पर पार्टी नहीं नहीं होगी।
View this post on Instagram
बताते चले की तुषार ने हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई लक्ष्मी से इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है और उन्होंने ये भी बताया की उन्होंने अपनी कम्पनी तुषार कपूर एंटरटेनमेंट हाउस के तहत फ़िल्म को को-प्रोड्यूस किया ये भी बता दे की फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार के साथ साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी लीड रोले में नजर आने वाली है।
तुषार का ये भी कहना है की इस समय वो अपनी फिल्म की रिलीज़ में काफी बिजी चल रहे है उनका बेटा लक्ष्य वैकेशन पर है और इस वजह से वो उनके साथ ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे है।
खबर ये भी कहा बच्चन परिवार कभी कुछ ऐसा ही प्लेन है यहां भी दिवाली सादगी के साथ मनायी जाएगी बता दे की च्चन फैमिली के साथ ऋषि कपूर की सीधी रिश्तेदारी भी है इस वजह से शायद वो भी इस बार दिवाली पार्टी नहीं सेलेबर्ट करने वाले है।वैसे अगर आपको नहीं पता हो तो बात दे की अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी ऋषि की बहन ऋतु नंदा के बेटे से हुई है।