गोविंदा कभी थे बॉलीवुड के हीरो नंबर वन, इन तीन गलतियों ने बर्बाद किया करियर !

एक समय था जब बॉलीवुड में कपूर,खान या फिर अक्षय कुमार नहीं बल्कि गोविंदा का नाम चलता था।गोविंदा ने अपने समय में कई हिट फिल्मे की है फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर उनके आगे पीछे घूमते थे पर ऐसा माना जाता है की गोविंदा ने अपना करियर ठीक से नहीं सभाला था और ये ही वजह है की आज काल कॉमेडी किंग गोविंदा फिल्म में काफी कम नजर आते है ।

लम्बे समय से गोविंदा फिल्मो से दूर है वैसे कुछ ही समय पहले उन्होंने कुछ फिल्मो में काम किया था पर वो सभी फ्लॉप साबित हुई वैसे उनके करियर ने निचे जाने की कई वजह है जिनकी वजह से आज बॉलीवुड में उनका करियर खत्म सा हो गया है।

ऐसा माना जाता है की गोविंदा फिल्म के सेट पर काफी लेट आते थे और इस वजह से न सिर्फ क्रू को उनकी वजह से काफी इंतजार करना पड़ता था साथ ही इस के चलते निर्देशक और को-एक्टर्स भी नाराज हो जाते थे कई बार उन्हें बताने के बाद भी वो अपने हिसाब से स्टे पर आया करते थे।

गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी के बारे में हम सभी जानते है उनकी ज्यादातर हिट फिल्मे थी वो डेविड धवन के साथ ही थी पर ऐसा माना जाता है की गोविंदा ने डेविड धवन के साथ झगड़ा कर लिया था और इसके बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों काफी बिगड़ गया इस वजह से डेविड ने उन्हें कभी अपनी फिल्मो में नहीं लिया।बाद में उन्होंने गोविंदा की जगह अपने बेटे वरुण धवन को फिल्में में कास्ट करना शुरू करा दिया।

इसके साथ ही गोविंदा ने अपनी फिल्मो की चूसे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया फ्लॉप फिल्मो के चलते उनकी अपील में फर्क आया साथ ही डायरेक्टर उन्हें यंग रोले के लिए साइन करने से कतराने लगे इस की वजह ये थी के बॉलीवुड स्टार्स अपनी बॉडी पर काफी ध्यान देते है और साथ ही वो रोल के मुताबिक खुद को ढाल लेते हैं पर शायद गोविंदा ये सब नहीं कर पाए।पर आज भी वो कई लोगो की नजर में एक शानदार कलाकार है।