बॉलीवुड के दो सक्सेसफुल स्टार्स दीपिका और रणवीर इस समय बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल है साथ ही इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते है इन दोनों ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम किया था एक साथ काम करते हुए दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हो गया था और दोनों की शादी 14 नवंबर 2018 को इटली में हुई थी।
कुछ ही समय पहले दीपिका से इंटरव्यू में जब पूछा गया की उन्होंने रणवीर से ही शादी क्यों की इस सवाल पर दीपिका मुस्कुराते कहती है हम दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया था कि अब शादी करनी चाहिए।
दीपिका आगे कहती है “मुझे रणवीर सिंह मे एक चीज बहुत पसंद आई जिससे में उसे अपना लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला किया.दीपिका ने बताया कि हम एक दूसरे को आठ सालों से जानते है.शादी के बाद भी हम एक दूसरे के दोस्त रहेंगे.रणवीर सिंह ने मुझे दोस्त बनने को कहा था इसलिए हम एक दूसरे के इतना नजदीक आए.आज हमारी शादी शुदा जिंदगी अच्छे से चल।रही है.हम दोनों एक दूसरे से खुद है”
वैसे आपको बता दे की दीपिका और रणवीर बहुत ही जल्द फिर से एक था फिल्म 83 में नजर आने वाले है बता दे की फिल्म कपिल देव की बायोपिक होने वाली है वैसे फिल्म में दीपिका का रोले इतना नहीं है पर फैंस के लिए दोनों को एक साथ देखा बहुत बड़ी बात होगी फिल्म पिछले साल रिलीज़ होने वाली थी पर कोरोना के चले फिल्म इस साल रिलीज़ होने वाली है।