हाल ही के कुछ ही सालो में नोरा फ़तेहि अपने डांस और खूबसूरती की वजह से काफी फेमस हुई है और अपने हर एक म्यूजिक वीडियो के साथ वो सुर्खियों में रहती हैं और इस साल नोरा स्ट्रीट डांसर फिल्म में गर्मी सांग को लेकर खूब सुर्खियों में रही वैसे वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्ताग्राम एकाउंट में मिलियन में फालोवर हैं।
आपको बता दे की नोरा अभी भी सिंगल हैं और ऐसा माना जाता है की नोरा फतेही कभी बालीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी के प्यार में पागल थी जी हाँ दोनों का तीन सालों तक अफेयर भी चला था और इस दौरान दोनों ने काफी सुर्खिया बटोरी थी पर हैरान करने वाली बात ये है की अंगद ने नोरा को धोखा देते हुए चोरी-छिपे नेहा धूपिया से शादी कर ली थी।
खबरों के अनुसार नेहा धूपिया की सुन्दरता पर पूरी तरह से फिदा हो गए थे और इसके चलते उन्होंने नोरा को धोखा दिया था जिसके बाद नोरा फतेही काफी टूट गई थी पर समय के साथ साथ वो काम में इतनी बिजी हो गई की वो इन सब बातों को भूल गई और उनका पूरा ध्यान अपने करियर और अपने डांस पर है आपको ये भी बता दे की कुछ दिनों के लिए ही पर वो इंडिया बेस्ट डांसर रियालिटी शो को जज बानी थी।
नोरा ने मलाइका को कुछ दिनों के लिए रेप्लस किया था और सिर्फ कुछ ही दिनों में उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया था।वैसे एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया की क्या आप अंगद बेदी को जानती हैं तो नोरा ने उन्हें पहचाने से साफ इंकार कर दिया नोरा कहती है ‘कौन अंगद बेदी मैं इस नाम से किसी भी शख्स को नहीं जानती हैं’।
अब नोरा अपनी ज़िन्दगी के साथ साथ अपने करियर में भी आगे बढ़ चुकी है,पर जब अंगद से इस संबंध में बात गई तो उन्होंने साफ की वो नोरा को जानते है उन्होंने ये भी बताया की एक समय था जब वो और नोरा अच्छे दोस्त हुए करते थे पर उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा था।