सुशांत और बॉलीवुड में नशे की बात को लेकर संसद भवन में उठाने वाले एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन एक बार फिर से सुर्खियों में है आपको बता दे की वि किशन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। जी हैं उन्होंने संसद के मानसून सत्र में सुशांत के केस और बॉलीवुड में नशे की समस्या पर बात की थी।जिसके बाद से वो चर्च में चल रहे थे।
वैसे इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए दी थी उन्होंने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए योगी आदित्यनाथ का पूजनीय महाराज जी कहते हुए शुक्रिया भी किया था अपने ट्वीट में वो लिखते है “पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है, मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी”
आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी ।
पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी 🙏
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 1, 2020
सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके कई फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं बात करे उनके बयान के बारे में तो उन्होंने कहा था की “हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है” उन्होंने ये भी कहा की ‘पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है’
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे शोषण के बारे में भी बात की थी “इस देश की बहुत गंभीर समस्या पर आवाज उठा रहा हूं। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ इससे भारत की बेटियों को बल मिला। उन्होंने कहा कि मैं भी एक बेटी का पिता हूं, मुझे भी उनके पीड़ा से तकलीफ होती है। बेटियों को बल मिलने से उन्हें हिम्मत मिली और उन्होंने खुलकर समस्त भारत के सामने अपनी बात रखीं”