बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच से रवीना टंडन ने दी अपनी प्रतिक्रिया कह दी इतनी बड़ी बायत

सुशांत के केस में जब से नशे के एंगल आया है तब बॉलीवुड पर सभी का निशाना लगा हुआ है और हाल ही में नसीबी ने बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस का नाम लिया है जो की नशा करती है आपको बता दे की अभी तक कुल 7 एक्ट्रेस का नाम सामना आया है पर अभी तक इस बात की पुष्टि पूरी तरह से नहीं हुई है की वो एक्ट्रेसेस कौन है इस बीच अपने समय की एक सुपर हिट एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

हाल ही में उन्होंने इस पर ट्वीट करते हुए ये कहा है की सफाई का वक्त आ गया है अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा “अब सफाई का वक्त आ गया है। इस कदम का स्वागत करती हूं। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी की मदद होगी। शुरुआत यहीं से करें, धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स की ओर बढ़ें। इसे जड़ से उखाड़ फेंकें। इसका उपयोग करने वाले, डीलर्स/सप्लायर्स सभी दोषियों को सजा दें। उन बड़े लोगों को सबक सिखाएं, जो आंख बंद कर लोगों को बर्बाद कर रहे हैं”

 

उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वैसे लोगो को लगता है की रवीना का भी ये ही कहना है की बॉलीवुड में नशा किया जाता है क्योकि उनके ट्वीट से तो ऐसा ही पता चलता है तो वही विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस भी काफी समय से इस पर ट्वीट करे जा रही है तो वही कई का ये भी कहना है की कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को गलत साबित नहीं किया जा सकता।

ये साल पहले ही बॉलीवुड के लिए सही नहीं रहा है और सुशांत के जाने के बड़े से तो हालत और भी खरब हो चुके है पहले बॉलीवुड में नेपोसितम का आरोप लगा और अब ये कहा जा रहा है की बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार्स नशा करते है आपको ये भी बता दे रिया के अरेस्ट होने के बाद रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर और दीया मिर्जा का नाम भी सामने आया है वैसे ये भी बता दे की दीया ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है।