रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण मामले में तोड़ दी अपनी चुप्पी !

नेशनल ज्योग्राफिक चैनल एक श्रृंखला “मेगा आइकॉनस” में दीपिका की लाइफ के बारे में बताया गया था।इस शो में उनकी ज़िन्दगी और उनके उनके अच्छे और बुरे चरणों के बारे में जानने को मिलता है की किस तरह दीपिका ने अपनी भावनात्मक सवारी, अवसाद और चिंता के साथ लड़ाई की और किसी तरह कैसे उसके दोस्त और परिवार उसे इससे छुटकारा पाने में मदद करेंगे।

इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली भी उनके बारे में बात की साथ ही उनके बॉयफ्रेंड और अब के पति रणवीर सिंह के साथ उनके संबंधों में एक झलक मिलेगी इम्तियाज अली का कहना है की वो एक शानदार एक्ट्रेस है पर उनमे आत्मवश्वास की कमी है और वो बहुत डरती है पर अपनी फिल्मो की वजह से आज वो बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस है।

दीपिका की लाइफ में काफी उथल-पुथल में उलझती जा रही थी और रणवीर ने कबूल किया कि इस तरह कुछ एपिसोड देखे गए आपको बता दे की राणवीं ने ही उन्हें डिप्रेशन से बहार आने में उनकी काफी मदद की थी और इस वजह से दोनों काफी करीब आ गए थे इस एपिसोड में वो इस ही बारे में बात करते है की किसी तरह दीपिका डिप्रेशन में पूरी तरह से डूब गई थी और कैसे वो इस सब से बहार आई है।

दीपिका के पिता एक जाने माने टेनिस प्लेयर है प्रकाश पादुकोणे उनके पिता चाहते थे की वो भी उन्ही की तरह एक टेनिस प्लेयर बने और दीपिका भी टेनिस में काफी अच्छी थी पर उन्होंने अपनी अलग रहा चुनी और बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बन गई।बात करे उनके आने वाली प्रोजेक्ट के बारे में तो बहुत ही जल्द वो अपने पति के साथ फिल्म 83 में नजर आएंगी जो की कपिल देव की बायोपिक है और भारत के लिए 1983 का विश्व कप जीतने की कहानी है।