रामायण की ‘सीता’ की फिल्म में गाना गाएंगी रानू मंडल, वीडियो में मांगा पहले जैसा सम्मान

कुछ ही सालो पहले फेमस हुई रानू मंडल एक बार फिर से अपना एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल चूका है आपको बता दे की ये प्रोजेक्ट ‘रामायण’ की ‘सीता’ का रोले निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आने वाली फिल्म ‘सरोजिनी’ है जी हाँ इस फिल्म में रानू आपको गाना गाती दिखाई देंगी इस बात की पुष्टि खुद दीपिका ने की है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी एक वीडियो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है बता दे की इस वीडियो में वो अपने फैंस से पहले जैसा सम्मान मांगती दिखाई दे रही हैं इस वीडियो में वो कहती है “अब मैं धीरज मिश्रा जी के साथ, जो देशभक्ति की फिल्में बनाते हैं. उनके साथ फिल्म ‘सरोजिनी’ और ‘सितमगर’… उस फिल्म के सारे गाने मैं गाने वाली हूं. मुझे उम्मीद है कि वही प्यार और सम्मान मुझे आपसे मिलेगा, जो आप अब तक देते आए हैं. धन्यवाद”

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “मेरी फिल्म… सरोजिनी… धीरज मिश्र द्वारा लिखे गए गानों को रानू मंडल ने गाया है” वैसे इस वीडियो को लोगो की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

वैसे अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है जानकारी के लिए बता दे की पहले रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में कुछ गाने गाए थे वो सोशल मीडिया पर ‘तेरी मेरी कहानी’ की वीडियो के बाद काफी वायरल हुई थी।