रानू मंडल ने लड़के संग बाइक पर बैठकर गाया रोमांटिक गाना, लोग ने करे मजेदार कमेंट

रानू मंडल जो की एक वक़्त में सोशल मीडिया के जरिए खूब मशहूर हुई थी और लोग उनको बहुत ही ज़्यदा पसंद भी करने लग गए थे उनकी आवाज़ की वजह से उनके कई फैन बन गए थे मगर रानू मंडल की यह फम कुछ वक़्त के लिए ही थी क्यों की अब रानू मंडल वपस एक आम महिला बन गई है आज भी रानू मंडल के कई वीडियो सामने आते है मगर वो वायरल नहीं होते है हाल ही में उनकी एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो एक लड़के के साथ बाइक पर बैठी हुई है।

इस वीडियो में आओ देख सकते हो की रानू मंडल एक लड़के के साथ बाइक पर बैठी हुई है और ६२ की उम्र में भी वो रोमांटिक गाने पर रील बना रही है वीडियो में रानू मंडल ब्लू फ्रॉक भी पहनी हुई है बता दे की ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘कृष’ के फेमस गाने पर ‘चोरी-चोरी छुपके-छुपके’ की लाइन ‘हमको ये लगता ही नहीं तुम दूर कहीं से आई हो.’ पर रील बना रही है अब उनकी इस रील को देख कर फंस कई तरह के कमेंट कर रहे है और इस वीडियो का मज़ाक भी बना रहे है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohan Shaw (@rohanyt779)

एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा ऊपर वाले से डरो गरुड़ पुराण में इसकी अलग सजा है।’ वहीं एक ने लिखा है कि ‘इस वृद्ध महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।’ उसको यह नहीं पता वो क्या कर रही है। उसका परिवार उसकी ठीक से देखभाल नहीं कर रहा है। उसका लोग इस तरह से फायदा उठा रहे हैं।’ बता दे की रानू मंडल पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक गरीब औरत थी जो स्टेशन पर भीख मंगा करती थी किसी ने रानू का गाना रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था जिसके बाद में वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गई थी और टीवी पर भी नजर आने लगी थी मगर कुछ वक़्त के बाद में कोई भी रानू के साथ में काम कर्र्ना पसंद नहीं करते थे।