कंगना रनौत ने भाई की शादी में उड़ा दिए करोड़ों, रंगोली चंदेल डिटेल बताकर हुईं इमोशनल

एक्ट्रेस कंगना इस समय सभी चीजों से दूर अपने भाई की शादी में काफी बिजी चल रही है तो वही उनकी बहन रंगोली ने एक पोस्ट करके इस बारे में बताया है की कंगना ने कैसे इस शादी के लिए तैयारियां की साथ ही साथ करोडो रुपये खर्च भी कर दिए है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

शादी की कुछ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ” मैं कई सुपरस्टार्स को जानती हूं जो अपनी शादी ऐसी शाही डेस्टिनेशन पर करते हैं। मैं किसी को नहीं जानती जिसने अपने भाई/बहन के लिए ऐसा किया हो। उसने ना सिर्फ करोड़ों रुपये खर्च कर दिए बल्कि 1 साल से हर छोटी डिटेल पर लगातार काम किया।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rangoli Chandel (@rangoli_r_chandel)

रंगोली आगे लिखती है “कंगना में बहुत कुछ है लेकिन दुख की बात है कि लोग उनके तेज और निडर साइड पर ही फोकस करते हैं…अपने आसपास के लोगों में घुलमिल जाना उनका प्यारा स्वभाव उनकी सबसे बड़ी ताकत है… इमोशनल फील कर रही हूं, बहुत इमोशनल फील कर रही हूं”

जानकारी के लिए बता दे की कंगना के भाई अक्षत की शादी उदयपुर में 10 नवंबर को हुई थी कंगना के भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग काफी चर्चा में भी रही थी कंगना और उनकी बहन रंगोली के शादी की कई फोटोज और वीडियो शेयर भी की थी जो काफी वायरल भी हुई थी,अपनी एक पोस्ट में कंगना ने ये कहा था की रंगोली के बाद उनके घर पर 10 साल बाद किसी की शादी हुई है।शादी के लिए अभी कंगना तैयार नहीं है इस वजह से उनके छोटे भाई की शादी कर दी गई।