रणधीर कपूर ने भाईदूज पर याद किया ऋषि कपूर और रितु नंदा को, शेयर की परिवार के साथ तस्वीर

भाईदूज भाई-बहनों के लिए काफी खास दिन होता है इस दिन बहनें भाइयों के घर जा कर उन्हें तिलक और आरती उतारकर भोजन कराती हैं बॉलीवुड में भी कई स्टार्स इसे त्यौहार को सेलेब्रेट करते है इनमे से एक है एक्टर रणधीर कपूर जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर शेयर की है इन फोटोज में अपने वो भाई राजीव कपूर और बहन रीमा कपूर के साथ भाईदूज मनाते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही वो अपने भाई ऋषि कपूर और बहन रितु नंदा को बहुत मिस कर रहे है फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है “मिस यू रितू और चिंटू” बता दे की रणधीर कपूर और राजीव कपूर के साथ रीमा कपूर ने भाईदूज मनाया है।

इसके साथ ही दिवाली वाले दिन बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पापा ऋषि कपूर को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ऋषि जी और माँ नीतू की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था ‘मिस यू पापा।’

जानकारी के लिए बता दे की बीती अप्रैल को बॉलीवुड ने ऋषि जी जैसे शानदार एक्टर को खो दिया था ऋषि जी ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी वो एक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे ऋषि जी का निधन 67 साल की उम्र में लॉक डाउन के समय हुआ था हुआ था इसकी वजह उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर को मुंबई पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और वो अपने पिता को आखिरी बार भी नहीं देख पाई थी।