रणदीप हुड्डा ने शेयर किया अपना रिकवरी वीडियो, फैंस ने कहाँ- ‘शेर की बात ही अलग है’

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जिन्होंने हाल ही में इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो की इस वक़्त अपने रिकवरी मोड पर चल रहे हैउनकी फिजियोथैरेपी चल रही है दरसल एक्टर घुड़सवारी कर रहे थे,तब वो घायल हो गए थे जिसके बाद में वो काफी वक़्त तक हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे थे गंभीर चोटें आई थीं मगर अब उनकी तबियत काफी हद तक ठीक हुई है जिसके बाद में अब एक्टर ने खुद का यह वीडियो शूट करवा के सोशल मीडिया पर शेयर करवाया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

रणदीप ने इस वीडियो को अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है जिसमे आप देख सकते है की वो ट्रेनर की मदद से वर्कआउट करने की कोशिश कर रहे है और इस वीडियो के साथ रणदीप ने कैप्शन लिखा है, ‘चल उठ बंदेया ऐ खून बोलदा, रग-रग में रीझ जुनून बोलदा! रिकवरी मोड ऑन है।’रणदीप हुड्डा की इस हिम्मत को देख कर सोशल मीडिया पर फंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे है।

 

एक यूजर ने लिखा, ‘आप बारुद का ढेर थे, क्या हालत हो गई है आपकी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रणदीप आप उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपकी लाल रंग 2 का बेसब्री से इंतजार है।’दरअसल, सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का रणदीप हुड्डा शूट कर रहे थे कि उन्हें घुटने में चोट लगी. बाद में रणदीप हुड्डा के घुटने की सर्जरी हुई,जिसके बाद वह पूरी तरह ठीक हो सके. अस्पताल से रणदीप हुड्डा ने इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. साथ ही फैन्स को हेल्थ अपडेट भी दिया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप जल्द ही फिल्म ‘लाल रंग 2’ में नजर आने वाले है।