खबरों के अनुसार बच्चन परिवार की बहू बने के बाद ऐश ने बॉलीवुड को अलविदा कहा दिया था पर किसी तरह उन्होंने Aye Dil Hai Mushkil के लिए हाँ कर दिया पर जब ऐश्वर्या और रणवीर के बीच बोल्ड सीन च्चन परिवार ने देखा तब वो ऐश से काफी नजर हुए थे इस की पुष्टि खुद अमिताभ ने की थी की ऐश्वर्या ने अच्छी एक्टिंग की और उन्हें सराहना भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए रणवीर ने कहा था की उन्हें बचपन से ही ऐश्वर्या पर क्रश था और वो उनके साथ फिल्म करना चाहते थे और आखिर उन्हें फिल्म Aye Dil Hai Mushkil से उनके साथ काम करने का मौका मिला वैसे सूत्रों के अनुसार जब ऐश और रणबीर बोल्ड सीन कर रहे थे
तब रणवीर का हाँथ कांप रहे था वैसे इस बात का इसका खुलासा खुद रणवीर ने ही किया था।जिसके बाद खुद ऐश्वर्या ने उन्हें समझाया की सही में नहीं हो रहा तुम खुद जानते हो ऐश ने रणबीर से कहा की ये सिर्फ एक्टिंग ही है रणबीर बताते है की ऐश्वर्या ने उन्हें हिम्मत दी तह और तब जा कर वो इस सीन को कर पाए थे वैसे फैंस को इन दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद भी आई थी
बात करे इन दोनों की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया के साथ बहुत ही जल्द फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में नजर आने वाली है जिसमे उनके साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे वही ऐश भी काफी समय बाद पोंनियिन सेलवन में नजर आने वाली है