पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान एक साथ में फिल्म रईस में काम किया था बता दे की इस फिल्म में माहिरा की एक्टिंग को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था जिसकी वजह से माहिरा अब इंडिया में भी बहुत ही ज़्यदा मशहूर है माहिरा को भी बॉलीवुड बहुत ही ज़्यदा पसंद है हाल ही में माहिरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमेवो बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ‘डांस का भूत’ सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में माहिरा खान शानदार डांस करती दिख रही हैं. दरअसल माहिरा खान इस वीडियो में सुपरस्टार रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ) के ‘डांस का भूत’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करतीमाहिरा खान हाल ही में पाकिस्तानी सेलिब्रिटी पीआर फ्रीहा अल्ताफ के बेटे तुरहान जेम्स की शादी समारोह में इमान धरनी के साथ शामिल हुई थी।
इस सेलिब्रिटी वेडिंग की कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक वीडियो में मशहूर पाक अदाकारा माहिरा को मेहंदी फंक्शन में बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो में जिस तरीके से माहिरा खान नाच रही हैं. वह वाकई काबिल ए तारीफ बनता है माहिरा का ये डांस उनके चाहने वालों को बहुत पंसद आ रहा है
Mahira Khan dancing on Ranbir Kapoor's song "Dance Ka Bhoot"#RanbirKapoor #MahiraKhan pic.twitter.com/iKRNDJZlJd
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) January 22, 2023
एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी कर रहे हैं माहिरा के वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘प्यार भुलाए नहीं भूलता।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रणबीर और उनके एक्सेस की कभी न खत्म होने वाली कहानियां।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वीर जारा प्रेम कहानी जिसके हम वास्तव में हकदार थे।
’माहिरा खान के रणबीर कपूर के गाने पर डांस करने को लेकर यूजर्स इसलिए एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया है दरसल ऐसा इस वजह से कहा गया है क्यों की एक वक़्त था जब माहिरा और रणबीर की एक साथ सिगरेट पीते हुआ देखा गया था जहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी और ऐसा कहा गया था की इन दोनों का अफेयर है।