जैसा की आप सबको मालूम है की राखी सावंत की माँ जो की अब इस दुनिया में नहीं रही है उनका कल रात को निधन हो गया है शनिवार 28 जनवरी को जया ने मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी राखी ने अपनी माँ की मौत से कुछ वक़्त पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया था जिसमे वो काफी ज़्यदा रोती हुई नजर आ रही होती है वीडियो देखने के बाद यह स्पष्ट रूप से समझ आ रहा है कि यह जया के निधन से कुछ घंटे पहले ही शूट किया गया है।
राखी के उस वीडियो में आप यह देख सकते है की राखी मां के बेड के पास बैठकर फूट-फूटकर रो रही होती है राखी ने इस वीडियो को शेयर करते हुआ साथ में एक कैप्शन में लिखा है उन्होंने लिखा “आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा। आई लव यू मां। आपके बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां। अब मैं क्या करूं, कहां जाऊं। आई मिस यू आई।”
View this post on Instagram
अब राखी की इस वीडियो को देख कर फंस राखी के लिए खूब कमेंट कर रहे है एक यूजर ने लिखा है, “यह रिकॉर्डेड वीडियो क्यों? खैर भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे। ओम शांति।” एक यूजर ने लिखा है, “यार तुम्हारी मां आखिरी सांसें गिन रही है और तुम वीडियो बनवा रही हो सिर्फ सोशल मीडिया के लिए।एक यूजर ने लिखा है, “यार ये लोग ऐसे मोमेंट्स भी सोशल मीडिया में शेयर करते हैं। हद है यार। तुम्हारी मां के साथ उसके लास्ट पलों को तो प्राइवेट रखो।” बता दे की राखी मां का अंतिम संस्कार आज (रविवार) दोपहर 12 बजे किया जाएगा।