राखी सावंत की मां अस्पताल में भर्ती, रो-रोकर बताया कैसी है उनकी हालत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो की अक्सर ही मस्ती करती हुई नजर आती है उनकी कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है उनके इस अंदाज को फैंस भी काफी पसंद करते है मगर इस वक़्त राखी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है उसको देख कर उनके फैंस को काफी ज़्यदा दुःख हो रहा है वीडियो में राखी सावंत हॉस्पिटल में दिखाई दे रही है और काफी ज़्यदा रोटी हुई नजर आ रही है आइए जानते है की आखिर राखी के साथ में ऐसा क्या हुआ है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दे की इस वीडियो को खुद राखी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है इस वीडियो में राखी रोते हुए बता रही है कि उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर विद कैंसर हुआ है राखी सावंत बेड पर लेटी मां भी दिखाती है राखी सबको उनकी माँ के लिए दुआ करने के लिए भी बोल रही होती है राखी सावंत 8 जनवरी को बिग बॉस मराठी शो के ग्रैंड फिनाले के बाद पैपराजी की तरफ से कैमरे में कैद किया है. उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान भी थे और उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. थी।

बिग बॉस मराठी 4 से बाहर निकलने के बाद यह खबर उनके लिए सदमे के रूप में आई और चूंकि देर रात हो गई थी, इसलिए वह अस्पताल में अपनी मां से मिलने नहीं जा सकीं. राखी सावंत ने पैपराजी से उनकी मां के लिए दुआ करने को कहा. । कथित तौर पर राखी ने 9 लाख रुपये का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर जाने का विकल्प चुनाइससे पहले, जब वह बिग बॉस 14 के घर के अंदर थीं, तब उनकी मां को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.।