बताया था मालिक लेकिन निकला ड्राइवर, राखी सावंत का पति आदिल दुर्रानी को लेकर फिर सनसनीखेज खुलासा

डर्मा क्वीन राखी सावंत जो की इन दिनों अपने पति आदिल दुर्रानी के दिए धोके की वजह से बहुत ही ज़्यदा परेशान चल रही है राखी हर दिन मीडिया के सामने अपने पति के बारें में कोई ना कोई खुलसा करती ही रहती है पहले राखी ने बताय था कि उसका पति शादीशुदा था तो वही अब नए खुलसा किया है जिसके बारें में सुनकर सबको बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है मगर इसबर जो बात राखी ने सबको बताई है उसको सुन कर आपको भी बहुत ही ज़्यदा हैरानी होने वाली है।

आपको बता दे की राखी ने बताया कि आदिल कोई शोरूम के मालिक नहीं बल्कि एक ड्राइवर हैं.और साथ में राखी ने यह भी कहा आदिल ने उसे इम्प्रेस करने क लिए उससे झूठ बोलै था। राखी ने कहा की उन्हें गरीबो से कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन आदिल को चाहिए था कि वह उसे शादी से पहले सबकुछ सच-सच बता देता राखी का दावा है वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है की राखी यह बोल रही है की “आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. हे मेरे खुदा, कहां हो आप.”उन्होंने मई 2022 में आदिल से निकाह किया था और अपनी शादी को रजिस्टर भी करवाया था।

राखी ने ये भी कहा था कि आदिल ने उन्हें नई कार और दुबई में एक नया खरीदकर दिया है राखी का आरोप हैं कि उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड पर जो पैसे खर्च किये हैं वह उसके थे। आदिल ने करीब डेढ़ करोड़ रूपये अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड पर उड़ाए थे आदिल के खिलाफ इस वक़्त मैसूर में ऐसे हल रहा है जिसकी वजह से अब राखी भी मैसूर चली गई है

वही पर जाने के बाद में राखी को यह मालूम हुआ था की यहाँ पर आदिल का कोई परिवार नहीं है घर पर ताला लगा है. मई 2022 में आदिल से निकाह किया था और अपनी शादी को रजिस्टर भी करवाया था मगर शादी के बारें में सबको अभी कुछ वक़्त पहले ही मालूम हुआ है तबसे यह विवाद होना शुरू हो गए है।