डर्मा क्वीन राखी सावंत जो की किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है राखी की माँ जो की पिछले काफी वक़्त से हॉस्पिटल में भर्ती है राखी की मां कैंसर के इलाज इस वक़्त मुंबई में चल रहा है क्यों की राखी ने आदिल से शादी करली है और आदिल ने राखी को दुनिया के सामने क़ुबूल भी कर लिया है अब आदिल राखी के साथ में राखी की माँ से मिलने के लिए हॉस्पिटल गए थे जहा पर राखी ने हिजाब पहना हुआ होता है।
राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से विरलहो रहा है जिसमे आप देख सकते है की राखी ने हिजाब पहना हुआ है जिसमे वो काफी सुन्दर भी लग रही है राखी और आदिल अस्पताल में एंट्री कर रहे हैं, इस बीच राखी काफी उदास नजर आ रही हैं दरसल राखी कार से हॉस्पिटल आती है जहा पर पहले से आदिल उनका इंतजार कर रहे होते है जैसे ही मीडिया राखी और आदिल को साथ में देखती है तो उनके पीछे पीछे जाने लगती है इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे लव जिहाद का नाम दे दिया है तो कई राखी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”क्या से क्या हो गया, आदिल के प्यार में।”
View this post on Instagram
इससे पहले भी राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए था जिसमे राखी ने कहा था की उनका मिसकैरेज हुआ है मगर इसबर राखी की यह बात बिलकुल सच नहीं है क्यों की आदिल ने सोशल मीडिया पर इसे फेक न्यूज बताया और लोगों से इस तरह की झूठी खबरें न फैलाने की अपील की है बता दे की राखी सावंत ने 7 महीनो पहले ही अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी की थी जिसका खुलसा उन्होंने अभी कुछ वक़्त पहले ही किया है।