निकाह होते की गरीब नवाज पहुंचीं राखी सावंत, आदिल दुर्रानी के लिए मांगी ये दुआ

डर्मा क्वीन राखी सावंत जो की इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है उनकी कोई ना कोई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आता ही रहता है बता दे की राखी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे आप देख सकते है की वो सलवार सूट पहन कर दरगाह जा रही होती है वो दरगाह इस वजह से भी गई है क्यों की इस वक़्त उनकी माँ की तबियत काफी खराब है वो इस वक़्त icu में भर्ती है।

जिसके बाद में हाल ही में राखी सावंत हाल ही में दरगाह गरीब नवाज को चादर चढ़ने के लिए गई है जहा से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो यह बोलती हुई नजर आ रही है की मेरी अभी-अभी शादी हुई है आदिल खान दुर्रानी से और मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं ताकि मेरी दुआ कबूल हो गरीब नवाज के दरबार में. मेरी मां की तबीयत ठीक हो जाए और मेरी शादी फले. सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करो. बस यही मेरी इल्तजा है. मैं अपनी तरफ से फूलों की चादर पेश कर रही हूं. मेरी दुआ कबूल हो. वीडियो में राखी सावंत पैपराजी से कहती हैं, ‘एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, तुम्हें नहीं पता क्या होगा?’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दे की राखी सावंत की मां को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर है। उनकी मां कुछ सालों से बीमार हैं। राखी जैसे ही ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ से बाहर तो उन्हें अपनी मां के बारे में पता चला। राखी सावंत ने ये भी कहा था कि मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं राखी आए दिन मां के लिए दुआ करती नजर आती रहती है अब उनकी इस वीडियो को देख कर हफर कोई उनकी माँ के लिए दुआ कर रहे है।