आपको बता दे की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी की खबरें इन दिनों चर्चो में बनी हुई है बता दे की दोनों किशादी से आज से 8 महीनो पहले ही हो गई थी मगर उनकी शादी के बारें में सबको अभी कुछ वक़्त पहले ही मालूम हुआ है क्यों की उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी राखी से शादी के बाद आदिल ने कुबूलने से इनकार कर दिया था मगर अब तो आदिल ने भी इस शादी को क़ुबूल कर लिया है।
जहा एक बवाल खत्म हुआ नहीं था उससे पहले एक और बवाल शुरू हो गया है दरम क्वीन राखी सावंत का अब ऐसा कहना है की राखी सावंत का मिसकैरेज हो गया है विरल भयानी ने इंस्टग्राम पर राखी की एक तस्वीर को शेयर किया है और ऐसा लिखा है की ‘सबसे हंसाने वाली राखी को हम हमेशा हल्के में लेते हैं. दुख की बात है कि इस समय वह दर्दनाक हालात से गुजर रही है. मां की हेल्थ इश्यू और पर्सनल लाइफ के बीच ये बुरी खबर आ गई।
View this post on Instagram
खुद राखी सावंत ने यह बात कही है की ‘हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी और मैंने बिग बॉस मराठी शो में इसे अनाउंस भी किया था,लेकिन सबने सोचा कि ये मजाक है और किसी ने इसे सीरियसली नहीं लिया’.उसके बाद में मेरा मिसकैरेज हो गया है जिसका अब राखी को बहुत ही ज़्यदा दुःख हो रहा है जिसके बाद में अब राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी का रिएक्शन भी सामने आया है। आदिल ने लिखा है- फेक न्यूज, सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि ऐसे आर्टिकल न पब्लिश करें।