एक्ट्रेस राखी सावंत जो की इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई है जो की काफी ज़्यदा वायरल हो रही है इस वक़्त काफी तेजी से वायरल हो रही है पहले तो ऐसा भी कहा जा रहा था की राखी ने पति आदिल से इस शादी को कबूल नहीं किया था मगर अब तो उन्होंने इस शादी को भी कबूल कर लिया है वैसे तो पिछले कुछ दिनों से राखी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।
हाल ही में राखी की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है उस वीडियो में राखी के साथ में एक फैन सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा होता है जिसपर राखी को गुस्सा आ जाता है हैं. राखी कहती हैं, “दूसर से भाई दूर से, मैं शादीशुदा हूं. पहले की बात अलग है. आप मुझे ऐसे छू नहीं सकते. बहुत नज़दीक आकर नहीं कर सकते हैं.” कुछ लोग राखी के इस अंदाज़ का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट किया, “ये हमेशा कुछ नया लेकर आती हैं. ये नैचुरली काफी फनी हैं.।
View this post on Instagram
आपको बता दे की राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ में निकाह की है जिसके बाद में उन्होंने इस्लाम भी क़ुबूल किया है निकाह के बाद में राखी ने अपना काम फातिमा रखा लिया है और मुस्लिम बन चुकी है वो राखी ने अपने धर्म को बदल लिया है जिसके बारें में राखी ने कहा था की प्यार धर्म नहीं देखता है और उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है राखी सावंत जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उसके अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई थी की राखी ने शादी आज से 7 महीनो पहले ही कारली थी मगर उन्होंने इस बात को छुपा कर रखा था।