फैन पर भड़कीं राखी सावंत, कहा ‘तुम मुझे ऐसे नहीं छू सकते, मैं अब शादीशुदा हूं’

एक्ट्रेस राखी सावंत जो की इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई है जो की काफी ज़्यदा वायरल हो रही है इस वक़्त काफी तेजी से वायरल हो रही है पहले तो ऐसा भी कहा जा रहा था की राखी ने पति आदिल से इस शादी को कबूल नहीं किया था मगर अब तो उन्होंने इस शादी को भी कबूल कर लिया है वैसे तो पिछले कुछ दिनों से राखी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।

हाल ही में राखी की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है उस वीडियो में राखी के साथ में एक फैन सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा होता है जिसपर राखी को गुस्सा आ जाता है हैं. राखी कहती हैं, “दूसर से भाई दूर से, मैं शादीशुदा हूं. पहले की बात अलग है. आप मुझे ऐसे छू नहीं सकते. बहुत नज़दीक आकर नहीं कर सकते हैं.” कुछ लोग राखी के इस अंदाज़ का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट किया, “ये हमेशा कुछ नया लेकर आती हैं. ये नैचुरली काफी फनी हैं.।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दे की राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ में निकाह की है जिसके बाद में उन्होंने इस्लाम भी क़ुबूल किया है निकाह के बाद में राखी ने अपना काम फातिमा रखा लिया है और मुस्लिम बन चुकी है वो राखी ने अपने धर्म को बदल लिया है जिसके बारें में राखी ने कहा था की प्यार धर्म नहीं देखता है और उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है राखी सावंत जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उसके अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई थी की राखी ने शादी आज से 7 महीनो पहले ही कारली थी मगर उन्होंने इस बात को छुपा कर रखा था।