बीमार मां को छोड़कर आदिल खान के ऑफिस में राखी सावंत ने किया ये कारनामा

राखी सावंत जो की अक्सर की कोई ना कोई डर्मा करती ही रहती है और उसकी वजह से सुर्खियों में भी बनी हुई रहती है राखी ने अभी कुछ वक़्त पहले ही अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी की है राखी की शादी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आती है वैसे ही बहुत ज़्यदा हंगमा होना शुरू हो जाता है जो की राखी खुद ही कृत्ति है हालाँकि ऐसा पहले बार नहीं है जब राखी कुछ कर रही है वो अक्सर ही ऐसा करती रहती है रखी अपनी अजीब और गरीब हरकतों के चलते राखी हमेशा चर्चाओं में रहती हैं।

 

राखी सावंत का एक और वीडियो हल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है जो की उनके पति आदिल के साथ का है और वो वीडियो काफी ज़्यदा रोमांटिक वीडियो है जिसको खुद राखी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है की रखी पब्लिक प्लेस पर रोमांटिक होती हुई नजर आ रही है अब राखी को उनके इस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है क्यों की राखी की माँ की तबियत ठीक नहीं है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी की माँ की तबियत ठीक नहीं है वो इस वक़्त हॉस्पिटल में एडमिट है और इन सब के बिच में राखी ऐसी हरकत कर रही है जो की किसी कोभी पसंद नहीं आई है फैंस उनपर नाराजगी जताते हुए दिखाई है और कई तरह के कमेंट भी किये है क्यों की राखी ही वो है जो की माँ मि तबियत ठीक नहीं होने की वजह से रोटी हुई नजर आती है राखी सावंत की माँ का लम्बे समय से इलाज चल रहा है दरसल राखी की माँ को कैंसर है जिसकी वजह से वो काफी वक़्त से हॉस्पिटल में ही है।