ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग निकाह कर के सबको हैरान कर दिया है उन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक़्त काफी तेजी से वायरल हो रहे है राखी ने खुद यह तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमे उनके नाम को देख कर लोगो को बहुत ही ज़्यदा हैरानी हुई है क्यों की उन्होंने अपने नाम को बदल दिया है राखी सावंत के शादी के सर्टिफिकेट की तस्वीर पर आप देख सकते है की उनका नाम फातिमा लिखा हुआ है जिसके बाद में लोगो का अब कहना है की वो मुस्लिम बन गई है।
अब इस मामले पर तसलीमा नसरीन उनकी शादी के साथ-साथ इस्लाम पर भी अपनी राय रखी कहा, राखी सावंत को भी इस्लाम कबूल करना पड़ा क्योंकि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की जो मुस्लिम था तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में लिखा है- ”यहां तक कि राखी सावंत को भी इस्लाम कबूल करना पड़ा क्योंकि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की जो मुस्लिम था। अन्य धर्मों की तरह इस्लाम को विकसित होना चाहिए और मुसलमानों और गैर-मुसलमानों के बीच विवाह को स्वीकार करना चाहिए।”
Even Rakhi Sawant had to convert to Islam because she married a man who happened to be a Muslim. Like other religions Islam must be evolved and accept marriages between Muslims and non-Muslims.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) January 12, 2023
तसलीमा नसरीन ने एक और ट्वीट में लिखा, ”इस्लाम को विकसित होना चाहिए और चीजें आलोचनात्मक होनी चाहिए, फ्री स्पीच, पैगंबर के कार्टून, महिलाओं की समानता, नास्तिकता, धर्मनिरपेक्षता, तर्कवाद, गैर-मुस्लिमों के अधिकार, मानव अधिकार, सभ्यता आदि को स्वीकार करना चाहिए। अन्यथा आधुनिक समाज में इसका कोई स्थान नहीं होगा।”राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने पिछले साल मई में आदिल से शादी की थी, दूसरी ओर आदिल ने मीडिया से 10-12 दिनों का समय मांगा है और फिर जवाब देने को कहा है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में राखी सावंत के नाम बदलने पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं वहीं आदिल ने शादी और तस्वीरों से इनकार किया है। राखी सावंत के भाई ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राखी सावंत ने अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया है।